स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते जारी किया आदेश, 15 जून तक रहेगा अवकाश

रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब 25 अप्रैल से ही प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश लागू होगा। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश 25 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून 2025 तक रहेगा। यह आदेश राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि यह अवकाश शिक्षकों के लिए मान्य नहीं होगा और उन्हें विभागीय कार्यों के लिए उपस्थित रहना होगा।

लू का कहर, पारा 44 के पार

राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की चेतावनी दी है। लू के हालात को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने पहले से तय छुट्टियों में आंशिक संशोधन करते हुए यह आदेश जारी किया।

छात्रों और अभिभावकों को राहत

इस निर्णय से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी में स्कूल जाना बच्चों के लिए मुश्किल हो गया था। अब उन्हें स्कूल से छुट्टी मिलने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।