छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा मोबाइल चोरी कर PhonePe के जरिए 17 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि पीड़ित रामसत्ता, जो कि पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेंउ गांव का निवासी है, ने 2 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह सुबह 9 बजे अपने दोस्त संजीव उर्फ संजू भास्कर के साथ मारुति चौक, मेंउ में बैठा था। कुछ देर बाद दोनों अपने घर चले गए।
घर पहुंचने पर रामसत्ता ने पाया कि उसका मोबाइल गायब है। अगली सुबह जब उसने मोबाइल नंबर को फिर से चालू करवाया, तो पता चला कि उसके खाते से PhonePe के जरिए 16,700 रुपए निकाले जा चुके हैं।
जब वह इस निकासी की जानकारी लेने ग्राहक सेवा केंद्र शिवरीनारायण पहुंचा, तो वहां यह साफ हो गया कि पैसे उसी के दोस्त संजीव उर्फ संजू भास्कर ने निकाले हैं।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि चोरी किया गया मोबाइल उसने नदी में फेंक दिया और अधिकतर रकम खाने-पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने उसके पास से 1,000 रुपए की नकदी बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 303-2, 318, और 238 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।