छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देह व्यापार से जुड़े एक संगठित रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रविवार को पुलिस ने दो अलग-अलग होटलों—नहरपारा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल—में एक साथ छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने 11 युवतियों और 4 पुरुषों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार की गई युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। पुलिस के अनुसार, इस अवैध धंधे में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल की महिला रिसेप्शनिस्ट और मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस इस नेटवर्क को मानव तस्करी और संगठित देह व्यापार का हिस्सा मानते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे शहर में फैलती अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम प्रगति हुई है।