राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक सेकंडहैंड कार डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। नीरज मोटर्स के संचालक सागर वाधवानी पर आरोप है कि उन्होंने पार्षद शकुंतला धन्नू बंदे के पति को खराब इनोवा कार बेच दी और पूरी रकम लेने के बाद भी ना तो कार को दुरुस्त कराया, ना ही नाम ट्रांसफर करवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लालपुर इलाके में नीरज मोटर्स के नाम से सागर वाधवानी की पुरानी कारों की खरीदी-बिक्री की दुकान है। वर्ष 2023 में उरला निवासी पार्षद के पति ने उससे इनोवा (सीजी 04 एचबी 1197) खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने 3 लाख 31 हजार रुपए का भुगतान किया। सागर ने भरोसा दिलाया कि कार पूरी तरह फिट है और जल्द ही नाम भी ट्रांसफर करवा दिया जाएगा।

हालांकि, कार घर लाने के कुछ ही दिनों बाद उसमें तकनीकी समस्याएं आने लगीं। कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो कार में सुधार हुआ और न ही दस्तावेज ट्रांसफर किए गए। परेशान होकर पीड़ित ने कार वापस लौटा दी और अपने पैसे वापस मांगे।

इस पर सागर ने 1 लाख 65 हजार रुपए का चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। जब पीड़ित ने दोबारा पैसे मांगने की कोशिश की, तो सागर ने उन्हें धमकाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आखिरकार, पीड़ित ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सागर वाधवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी इस समय फरार है।

सूत्रों के अनुसार, सागर पर पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि उसने कई ग्राहकों को कार बेचने के नाम पर ठगा है। पुलिस अब अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।