छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। इस वर्ष कांकेर जिले की छात्रा इशिका बाला ने 10वीं की परीक्षा में 99.16% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। लेकिन इशिका की सफलता की कहानी सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है — उन्होंने एक गंभीर बीमारी, ब्लड कैंसर से भी जंग लड़ी है और अब तक साहसिक रूप से मुकाबला कर रही हैं।
इशिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोण्डाहुर (विकासखंड कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर) की छात्रा हैं। उनके पिता शंकर बाला किसान हैं और माता का नाम इति बाला है। पिछले दो वर्षों से इशिका ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं, जिस वजह से वह पिछले शैक्षणिक सत्र में वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाई थीं। इस बार उन्होंने दो मोर्चों पर संघर्ष किया — एक ओर गंभीर बीमारी से और दूसरी ओर पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने की चुनौती से। उन्होंने दोनों में अद्भुत हिम्मत दिखाई और परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
इस साल 10वीं की परीक्षा में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 519 विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा के दौरान 16 नकल के मामले भी सामने आए हैं, जबकि 40 छात्रों के परिणाम जांच के अधीन हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,163 विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द की गई है।
छात्र और अभिभावक अपना परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल से SMS के जरिए भी परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में CG10 [रोल नंबर] टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।
इशिका की यह कहानी न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि यह भी दिखाती है कि इच्छाशक्ति और मेहनत से कोई भी चुनौती जीती जा सकती है।