रायपुर, 1 मई — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और शहर के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने शहर में कई जगहों पर तबाही मचाई। पेड़, होर्डिंग्स और शेड्स गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

सबसे बड़ी घटना रायपुर के बीचों-बीच स्थित नमस्ते चौक पर हुई, जहां तेज हवाओं के चलते दो कारों पर भारी शेड गिर गया। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इसके अलावा, शहर के एक टोल नाके के ढह जाने की भी खबर है। टोल प्लाजा की संरचना तेज आंधी का सामना नहीं कर पाई और देखते ही देखते धराशायी हो गई। इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इससे यातायात व्यवस्था पर अस्थायी असर पड़ा।

तेज हवा और धूलभरी आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। लोग अचानक बदले मौसम से काफी परेशान नजर आए। मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी थी, जो सटीक साबित हुई।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें और बाहर निकलने से बचें। इस तरह की घटनाएं एक बार फिर यह चेतावनी देती हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता और तैयारी बेहद आवश्यक है।