रायपुर, छत्तीसगढ़:
राजधानी रायपुर में गर्मी के साथ ही जल संकट की समस्या एक बार फिर गहराने लगी है। सड्डू स्थित कैपिटल सिटी फेज-2 कॉलोनी के सैकड़ों रहवासियों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मिट्टी के मटके तोड़े और “पानी नहीं तो टैक्स नहीं” के नारे लगाए।
पानी की मांग पर बरसों से सुनवाई नहीं:
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से कॉलोनी में पानी की किल्लत है, लेकिन नगर निगम ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया। रहवासी मजबूरी में महंगे दामों पर टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं, जबकि पास की अन्य कॉलोनियों में नल कनेक्शन उपलब्ध हैं।
एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा, “हमने कई बार शिकायत की, लेकिन निगम के अधिकारी सिर्फ मजबूरियां गिनाते हैं। क्या हम टैक्स सिर्फ शिकायत करने के लिए दे रहे हैं?”
700 से अधिक लोगों को है परेशानी:
कैपिटल फेज-2 में 300 से अधिक परिवार और 700 से ज्यादा लोग निवास करते हैं। सभी समय पर नगर निगम को टैक्स जमा करते हैं, लेकिन पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अब टैक्स का बहिष्कार करेंगे, जब तक कि नल कनेक्शन और जल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाती।
निगम कार्यालय घेराव की चेतावनी:
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे परिवार सहित नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे। कॉलोनीवासियों ने यह भी मांग की कि उन कॉलोनियों की जांच की जाए जहां मोटर से पानी खींचा जा रहा है, ताकि जल वितरण में न्याय हो।
जल संकट हर साल दोहराव बनता जा रहा है:
हर साल गर्मियों में रायपुर के कई इलाकों में जल संकट की समस्या सामने आती है, और नगर निगम के तमाम वादों के बावजूद समाधान अधूरा ही रहता है।