रायपुर। उरला इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दो महिलाओं ने ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि महिलाओं ने नकली सोने के जेवरात देकर असली सोना और नकदी लेकर फरार हो गईं। इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, उरला मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में मंगलवार शाम दो महिलाएं पहुंचीं। इन्होंने पुराने जेवर के बदले नया जेवर खरीदने की इच्छा जताई। महिलाओं ने पुराने जेवर के तौर पर नकली आभूषण सौंपे और उसके बदले लगभग 47 ग्राम सोने के असली गहने और 80 हजार रुपए नकद ले लिए।
दुकान संचालक शांतिलाल जैन ने लेनदेन के बाद जब पुराने जेवरों की जांच कराई, तो वे नकली निकले। इसके बाद शांतिलाल जैन ने उरला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई और दुकान में लगे CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपे।
पुलिस ने अज्ञात दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उरला थाना पुलिस के अनुसार, महिलाओं ने लगभग 70 ग्राम पुराने जेवर का दावा किया था और उसके बदले नए गहनों का जीएसटी सहित बिल भी बनवाया था।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक घटना हाल ही में बिलासपुर में भी सामने आई थी, जिससे ज्वेलरी व्यापारियों में सतर्कता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।