रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को पिकनिक मनाने गए दो युवकों की खारून नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव सोमवार सुबह बरामद किए गए। मुजगहन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, नवा रायपुर निवासी अर्जुन यादव (18 वर्ष) और लाभांडी निवासी भूपेंद्र भुंडे (21 वर्ष) अपने साथी विकास के साथ सातपाखर एनीकट पिकनिक मनाने गए थे। नहाने के दौरान अर्जुन और भूपेंद्र गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

उनके साथी विकास ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। बचाव दल ने शाम तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद दोनों युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।

बताया गया है कि तीनों युवक पहले भी इस स्थान पर नहाने आ चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।