रायपुर में एक संविदा लाइनमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। मवई चौराहे पर स्थित विद्युत विभाग का लोहे का पोल पिछले 3-4 वर्षों से जर्जर स्थिति में था।
संविदा कर्मी संतोष कुमार ने सोमवार को पोल की खतरनाक स्थिति को देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने 8 सहयोगियों की मदद से पोल को अस्थायी रूप से मजबूत किया। टीम ने पोल को रस्सियों से बांधकर सुरक्षित किया।
संतोष कुमार ने बताया कि मवई चौराहे से पटरंगा जाने वाले मार्ग पर स्थित यह पोल नीचे से पूरी तरह कमजोर हो चुका था। उन्होंने बताया कि अब इसे स्थायी रूप से मजबूत करने की योजना है, जिसके तहत पोल को सरिया का सपोर्ट देकर सीमेंट, बालू और मौरंग से मजबूत किया जाएगा। यह कदम आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।