रायपुर, छत्तीसगढ़ |

राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि वे रात करीब 11:30 बजे अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सवाल-जवाब करने से पहले ही गाली-गलौज करते हुए लाठी से पिटाई शुरू कर दी।

घटना तरुण बाजार, संतोषी नगर इलाके की है, जहां लक्ष्मण कौशल, लोकेश और जीशान अपने घर के सामने बैठे थे। पीड़ितों ने बताया कि बिना किसी पूर्व चेतावनी के पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें हाथ और पैर के फ्रैक्चर भी शामिल हैं।

पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे। हमले के दौरान उन्होंने धमकी भी दी कि अगर किसी ने आवाज उठाई तो झूठा केस बनाकर जेल भेज देंगे और जिंदगीभर बाहर नहीं निकलने देंगे।

घायल युवकों के परिजनों ने इस घटना की शिकायत रायपुर पुलिस अधीक्षक से की है और हवलदार देवशरण साहू, आरक्षक आनंद शर्मा और निर्मल वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रभाव और मांग
इस घटना ने स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ही सुरक्षा की जगह डर फैलाएगी, तो आम नागरिक कहां जाएगा। पीड़ित परिवारों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है|