रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरण के सींग और अवशेषों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
वन विभाग की टीम ने यासिर खान और फराज खान को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों ने अधिकारियों के साथ विरोध किया और विवाद करने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने संयम रखते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।
घटना का विवरण: मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उड़नदस्ता टीम ने रायपुर में एक घर में छापा मारा। छानबीन के दौरान घर से हिरण के दो से तीन अवशेष और सींग बरामद किए गए। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है।
टीम में शामिल अधिकारी:
-
उड़नदस्ता अधिकारी एवं रायपुर रेंजर दीपक तिवारी
-
बीएफओ अमृत पाल सिंह
-
बीएफओ भूपेंद्र खैरवार
-
बीएफओ दीपक वर्मा
-
बीएफओ गोस्वामी
-
सहयोगी यशपाल
वन विभाग के अनुसार, आरोपियों से हिरण शिकार और अवशेषों की खरीद-बिक्री से संबंधित गहन पूछताछ की जा रही है। विभाग जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकता है।