छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। चोर ने ग्राहक बनकर शोरूम में प्रवेश किया और दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया।
शोरूम मैनेजर युगल साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 15 मई को दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक ग्राहक की तरह शोरूम में घूम रहा था। कुछ ही देर में वह संदिग्ध तरीके से वहां से गायब हो गया। स्टाफ ने जब CCTV फुटेज की जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
CCTV में दिखा कि आरोपी एक रैक से तीन डिब्बे ईयरबड्स और एक आईफोन कवर उठाता है। इसके बाद वह बड़ी चालाकी से उन पर लगे सिक्योरिटी टैग्स को हटाकर फेंक देता है और सामान को जेब में डालकर मौके से फरार हो जाता है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। रायपुर में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है।