रायपुर, छत्तीसगढ़:
राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि मोहल्ले में कुत्तों के भौंकने को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा नेता ने शराब के नशे में न केवल डंडे से सिर पर हमला किया, बल्कि मां-बेटी को रेप करवा देने की धमकी भी दी।
पीड़िता रानी गुप्ता ने बताया कि घटना 2 मई की रात डेढ़ बजे की है। वह अपनी मां के साथ राठौर चौक स्थित घर में सो रही थीं, तभी मोहल्ले में कुत्तों के भौंकने की आवाजें आने लगीं। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि सोनू राजपूत और मोनू राजपूत, दोनों भाई, कुत्तों को पत्थर मार रहे थे।
जब रानी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और नगर निगम में शिकायत करने की सलाह दी, तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने महिला पर आवारा कुत्तों को पालने का आरोप लगाया और बहसबाजी करने लगे। इसके बाद गुस्से में आकर डंडे से रानी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें माथे पर चोट आई।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने उनके घर में घुसकर रेप करवाने की धमकी दी। घायल महिला ने गंज थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की सफाई:
आरोपी सोनू राजपूत, जो भाजपा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मोहल्ले में कुत्तों ने कई बच्चों को काट लिया है और उन्होंने उसी के विरोध में पत्थर फेंके थे। उन्होंने महिला के खिलाफ भी झूठे आरोप लगाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस जांच जारी:
गंज थाना पुलिस मामले की दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।