छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर सारागांव के पास उस वक्त हुआ जब एक माजदा वाहन, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे, एक ट्रेलर से जा टकराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चटौद क्षेत्र निवासी पुनीत साहू के घर छठी कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार एक मालवाहक वाहन (माजदा) में सवार होकर पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौटते समय यह वाहन पहले एक ट्रेलर से टकराया और फिर सामने से आ रहे दूसरे ट्रेलर से भिड़ गया।

इस हादसे में मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं, 2 युवतियां, एक पुरुष और एक छह महीने की बच्ची शामिल हैं। घायलों को खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है।

घटना के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने राहत कार्यों के बाद धीरे-धीरे सामान्य किया। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।