आईपीएल 2025 में अब तक कुल 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाई है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने 17-17 अंक जुटाकर अंतिम चार में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बाकी दो स्थानों के लिए दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।
रविवार को पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए, जो इस मैदान पर आईपीएल की पहली पारी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की धमाकेदार पारियों ने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 25 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। अंत में ओमरजई ने केवल 9 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया।
हालांकि पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने शुरुआती तीन विकेट महज 34 रनों पर गंवा दिए थे। तुषार देशपांडे ने पावरप्ले में दो अहम विकेट लेकर पंजाब की मुश्किलें बढ़ाई थीं। लेकिन मध्यक्रम की शानदार साझेदारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
इस प्रदर्शन के साथ ही पंजाब किंग्स इस सीजन में सबसे अधिक बार 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने इसी मैदान पर 217 रन बनाए थे, लेकिन अब पंजाब ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।