बस्तर। जिले में 22 मई को आयोजित होने वाली प्री-बीएड और प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षाएं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले भर में कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो पालियों में परीक्षाएं संपन्न होंगी।
7,448 प्री-बीएड और 5,249 प्री-डीएलएड के लिए पंजीकृत
इस बार कुल 12,697 परीक्षार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे, जिनमें से 7,448 छात्र प्री-बीएड और 5,249 छात्र प्री-डीएलएड के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक प्री-बीएड की होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक प्री-डीएलएड की परीक्षा होगी।
परीक्षार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह
परीक्षा के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। पहली पाली के परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए 18 केंद्र सुबह की परीक्षा और 28 केंद्र दोपहर की परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं।