छत्तीसगढ़ी लोक गीतों में बढ़ती अश्लीलता के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने कड़ा रुख अपनाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अश्लील गाने बनाने वाले गायकों, संगीतकारों और निर्देशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
संगठन का कहना है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति सरलता, मधुरता और परंपरा की प्रतीक रही है, जिसे कुछ कलाकार और निर्माता अश्लीलता फैलाकर बदनाम कर रहे हैं। वे मनोरंजन के नाम पर समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं, खासकर युवाओं के बीच।
बजरंग दल के जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को ‘महतारी’ (मां) के रूप में पूजा जाता है और यहां की कला व संस्कृति हमारी श्रद्धा से जुड़ी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स की पहचान कर, उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपते समय बजरंग दल के जिला संयोजक विष्णु ठाकुर, विवेक शुक्ला, विक्रम सिंह ठाकुर, भवानी चौहान, काशी चालकी, और तमिश नायडू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने स्पष्ट कहा कि कला के नाम पर फूहड़ता को समाज में बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।