रायपुर, छत्तीसगढ़ | 2 मई 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक और राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “पूरा छत्तीसगढ़ इस दुःखद घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ है। यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। आतंकवादियों को इस जघन्य अपराध की सजा अवश्य मिलेगी।” उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि देश की सुरक्षा एजेंसियाँ इस मामले में जल्द न्याय दिलाएंगी।

मिरानिया परिवार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अपनी शादी की सालगिरह मना रहा था, जब आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। 45 वर्षीय दिनेश मिरानिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह रायपुर की समता कॉलोनी के निवासी थे। इस हमले में उनके परिवार के अन्य सदस्य—पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता—भी मौजूद थे, हालांकि वे सुरक्षित हैं।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
24 अप्रैल को राजधानी रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बेटे शौर्य मिरानिया ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम
इस हृदयविदारक घटना के प्रति संवेदना जताते हुए भाजपा ने 24 और 25 अप्रैल को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। नेताओं ने अंतिम संस्कार में भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

छत्तीसगढ़ सरकार की इस संवेदनशील पहल को आमजन के बीच सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।