रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र (CBS) में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पंचवर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 20 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रतिष्ठित कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक राज्यभर के सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं।
इस पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके या कर रहे छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है, जिसमें वे बीएससी ऑनर्स के साथ संबंधित विषय में इंटीग्रेटेड एमएससी कर सकते हैं।
यह कोर्स पूरी तरह आवासीय है और इसमें कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 40 सीटों पर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जबकि 20 सीटें पेड श्रेणी की होंगी। स्कॉलरशिप सीटों पर चयनित छात्रों को प्रत्येक माह 5000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते इस अवसर का लाभ उठाएं और प्रवेश परीक्षा के लिए पूरी तैयारी करें।