रायपुर, छत्तीसगढ़:
देशभर में NEET UG 2025 की परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ में इस बार केवल सरकारी संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया। राज्यभर में लगभग 45,000 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से रायपुर जिले में 9300 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

रायपुर में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस बार सीसीटीवी कैमरे, जैमर और बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले कड़ी चेकिंग की गई। धागा, ताबीज, रुद्राक्ष, कड़ा, ज्वेलरी या किसी भी प्रकार की मेटलिक वस्तु पहनकर आए विद्यार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया। पारदर्शी पानी की बोतल के अलावा किसी अन्य सामग्री को अनुमति नहीं थी। छात्रों को लोअर, हाफ टी-शर्ट या शर्ट में परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई थी।

AI तकनीक की मदद से अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की गई। आवेदन पत्र में लगे फोटो, परीक्षा केंद्र पर खींची गई तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 मिनट के फोटो का मिलान किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की नकल या फर्जीवाड़ा रोका जा सके।

पिछले साल का प्रदर्शन:
NEET UG 2024 में छत्तीसगढ़ से 43,873 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 22,344 (50.92%) अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह पिछले छह वर्षों में सर्वश्रेष्ठ परिणाम था। वहीं 2023 में 41,196 छात्रों में से 19,610 (47.60%) ने परीक्षा पास की थी। साल 2024 में राज्य का परिणाम 3.32% बेहतर रहा।

इस वर्ष की परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।