वैशाली नगर के जुनवानी क्षेत्र स्थित दीनदयाल कॉलोनी में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। यहां के अधिकांश घरों में बिना टुल्लू पंप के पानी नहीं पहुंचता, जिससे कई मकान खाली पड़े हैं। क्षेत्रीय विधायक रिकेश सेन दोपहिया वाहन से कॉलोनी पहुंचे और खुद फावड़ा चलाकर समस्याओं के प्रति अपनी गंभीरता दिखाई।

स्थानीय निवासियों ने विधायक को बताया कि लंबे समय से पेड़ों की छंटाई न होने से आंधी-तूफान के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। इस पर विधायक ने एक सप्ताह के भीतर सभी पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए।

अवैध कब्जे की जांच के निर्देश

कॉलोनी से सटी खाली जमीन पर बने ‘एपीक्योर द फैमिली लाउंज’ को लेकर अवैध कब्जे की शिकायत पर विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन कर जमीन की जांच करने और अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लाउंज के कारण गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग और शोर-शराबे से कॉलोनीवासियों को परेशानी हो रही है, जिस पर ध्यान दिया जाएगा।

सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था का निरीक्षण

विधायक ने कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और मच्छरों की अधिकता को देखते हुए शाम के समय नियमित फॉगिंग कराने का आदेश दिया। नालियों से निकाले गए मलबे को तुरंत उठाने की भी बात कही।

जल्द शुरू होगा पाइपलाइन कार्य

विधायक सेन ने बताया कि पेयजल संकट को दूर करने के लिए एक सप्ताह में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा और हर घर को जल कनेक्शन दिया जाएगा।

प्रॉपर्टी टैक्स और विकास कार्यों की चर्चा

विकास कार्यों को सुचारु रूप से कराने के लिए उन्होंने कॉलोनीवासियों से नियमित रूप से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का आग्रह किया। साथ ही, टैक्स जमा करने में सुविधा के लिए कॉलोनी में विशेष शिविर लगाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।

इस तरह विधायक ने विभिन्न समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जनता को राहत दिलाने की पहल की।