प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले ने देश के हर नागरिक को दुखी कर दिया है और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब मैं आपसे दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर भारतीय को दुखी किया है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाकर रहेगा।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस आतंकी हमले के बाद भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में आक्रोश फैल गया है। दुनिया के कई नेताओं ने उन्हें फोन कर संवेदनाएं प्रकट की हैं। मोदी ने कहा, “Global leaders ने मुझे फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं और संदेश भेजे हैं। इस जघन्य आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर से आ रही सहानुभूति और समर्थन भारत के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ एक वैश्विक एकजुटता को दर्शाती है। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

“मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश का हर नागरिक पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेगा और ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता पर किसी भी तरह का हमला सफल नहीं हो सकता। उन्होंने देशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। हमले के बाद से पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।