छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सदर बाजार इलाके में एक ज्वेलर्स व्यवसायी की पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। महिला की पहचान 42 वर्षीय नवविवाहिता के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही मृतका के बेटे की भी रहस्यमयी हालात में मौत हो चुकी है। अब महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे घटनाक्रम को और भी पेचीदा बना दिया है।
महिला के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और घटनास्थल से जुड़े सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है।