जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया गया। इस हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक व्यवसायी दिनेश मिरानिया को गोली लगने की खबर है। दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ पहलगाम घूमने गए थे। इस दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी करीब 3 से 5 मिनट तक चली, जिसके बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। इस हमले में दिनेश मिरानिया सहित कुल 6 पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिनेश मिरानिया के बेटे शौर्य मिरानिया ने अपने पिता को गोली लगने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पिता का इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी स्थिति और लोकेशन को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी हैं।
यह आतंकी हमला कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी करता है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।