नई दिल्ली: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उसके होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में छह रन से हराकर न केवल प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। आरसीबी ने इस सीजन में अब तक खेले गए सभी 6 अवे मैचों में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।
आरसीबी ने इस सीजन कोलकाता में केकेआर को हराकर शानदार शुरुआत की थी और फिर चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई में मुंबई इंडियंस, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और अब दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है।
अब एक कदम दूर नया रिकॉर्ड बनाने से
आरसीबी का अगला और आखिरी अवे मुकाबला 9 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होगा। अगर आरसीबी यह मैच भी जीत लेती है, तो वह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में अपने सभी अवे मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
2015 का रिकॉर्ड टूटा
गौरतलब है कि आरसीबी ने इससे पहले 2015 में भी एक सीजन में 6 अवे मैच जीते थे, लेकिन तब टीम को तीन अवे मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। इस बार आरसीबी अवे मैचों में अजेय बनी हुई है, जो इसे और भी खास बना देता है।
प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की
दिल्ली पर इस जीत के साथ ही आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया है और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे केवल एक और जीत की जरूरत है। कप्तान और टीम के प्रदर्शन ने फैंस में नया जोश भर दिया है और अब सभी की निगाहें 9 मई के मुकाबले पर टिकी हैं।