धमतरी जिले के ग्राम पंचायत मोहंदी के आश्रित ग्राम जामली की महिलाओं ने गांव में धड़ल्ले से हो रही कच्ची महुआ शराब की बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों में शामिल कांति साहू, रेवती साहू, मानबाई, कोमिन बाई, ओमकुमारी और दुलीचंद लहरे ने बताया कि बीते 19 वर्षों में इस अवैध शराब सेवन के चलते करीब 30 लोगों की जान जा चुकी है। इसके चलते कई महिलाएं विधवा और बच्चे अनाथ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शराब का असर युवाओं पर भी पड़ रहा है और गांव का माहौल लगातार बिगड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल भी इस स्थिति से प्रभावित हो रहा है। शराब की वजह से महिलाओं को अनेक सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। इस प्रदर्शन में सरपंच रामकुमारी साहू, अनिता लहरे, नीलकमल, कल्याण, मालकराम और गोमती बाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

इसके साथ ही मोहंदी गांव के लोगों ने जल संरक्षण की दिशा में भी मांग उठाई। उन्होंने कुसुमखुंटा नाले में चेक डेम बनाने, बेलोरा जलाशय तक नाले का विस्तार करने, जलाशय में नए गेट लगाने, जल निकासी नाली और पुल-पुलिया निर्माण की भी मांग की।