बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान घायल हो गया है। यह घटना तब हुई जब डीआरजी की टीम गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की ओर बड़े ऑपरेशन के तहत आगे बढ़ रही थी। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए बीजापुर लाया गया है।

पिछले पांच दिनों से कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान नक्सलियों के लगाए आईईडी विस्फोटक की चपेट में डीआरजी जवान आ गया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आईं। पहले जवान को नजदीकी गलगम स्थित सीआरपीएफ कैंप में इलाज के लिए पहुंचाया गया, फिर बीजापुर रेफर किया गया।

कर्रेगुट्टा मुठभेड़ पर सस्पेंस बरकरार
इस ऑपरेशन को लेकर सुरक्षा बलों की ओर से फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। बस्तर पुलिस के अधिकतर अधिकारी इन दिनों तेलंगाना में कैंप कर रहे हैं और मुठभेड़ की प्रगति को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि फोर्स अगले 15 दिनों तक कर्रेगुट्टा क्षेत्र में ऑपरेशन को जारी रखने की रणनीति पर काम कर रही है।