छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। बस्तर दौरे के दौरान रविवार सुबह रायपुर रवाना होने से पहले उन्होंने जगदलपुर में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी नक्सलवाद जैसे गंभीर मसले को लेकर संजीदा नहीं हैं और पर्दे के पीछे आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त हैं।
विजय शर्मा ने कहा कि उनके पास इसके प्रमाण हैं कि राहुल गांधी नक्सलवाद पर दोहरी नीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह देश और समाज की सुरक्षा से जुड़ा विषय है, लेकिन राहुल गांधी इस पर ईमानदारी से काम नहीं कर रहे।” उन्होंने तेलंगाना सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में कांग्रेस शासित राज्य से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी की ‘शांति समन्वय समिति’ से मुलाकात पर भी सवाल उठाए। यह समिति नक्सलियों और सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई गई है, पर छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे जुड़ने से साफ इनकार किया है।
विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन केवल उन्हीं से बात होगी जो हिंसा छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, “केवल पत्र लिखने से शांति वार्ता नहीं होगी, नक्सलियों को हथियार छोड़कर सामने आना होगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नक्सलियों पर दर्ज मामलों को स्वत: समाप्त नहीं किया जाएगा। समर्पण के बाद ही पुनर्वास नीति के तहत मामलों की समीक्षा की जाएगी।
अंत में उन्होंने नक्सलियों की दोहरी मानसिकता पर भी सवाल उठाए और कहा, “नक्सलियों के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं, लेकिन बस्तर में स्कूलों को बम से उड़ाकर आदिवासी बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं। अब तक 200 से ज्यादा स्कूलों को नक्सली नष्ट कर चुके हैं।”