छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार सुबह कसडोल गांव के पास स्थित घटोरिया मंदिर के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो साल के मासूम तरुण धनवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कसडोल निवासी 26 वर्षीय बसंत धनवार अपनी 24 वर्षीय पत्नी आहिल्या और दो साल के बेटे तरुण के साथ मिट्टी कटिंग के काम पर जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे जब वे घटोरिया मंदिर के पास पुलिया के समीप पहुंचे, तभी ट्रैक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और चलती ट्रैक्टर से कूद गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के समय ट्रैक्टर चालक नशे में था। ट्रैक्टर कसडोल के गणेश साहू का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे से गांव में शोक की लहर है।