सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लुरैना गांव के सरनापारा में रहने वाला अजय घीचा उर्फ बाका अपनी पत्नी से झगड़ रहा था। इसी दौरान पास में रहने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रबलि माझी झगड़ा शांत कराने पहुंचे, लेकिन मामला इतना बिगड़ गया कि अजय ने डंडे से चंद्रबलि पर हमला कर दिया। उसने उन्हें खेत तक दौड़ाया और सिर व कनपटी पर कई वार किए, जिससे चंद्रबलि की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के बेटे जगमोहन माझी ने कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी अजय घीचा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अजय ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई नवल दुबे, एएसआई डेविड मिंज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।