दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव में पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे अवैध देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। स्थानीय लोगों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहेरी कल्याण कॉलेज के पास स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापेमारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और नियंत्रण में लिया।
छापे के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा, हेमलता चेलक और धनेश्वरी सेन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।