हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों में अब एक नई इन-फ्लाइट मनोरंजन सेवा ‘Vista Stream’ की शुरुआत हो गई है। इस सेवा के तहत यात्री अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप जैसे निजी उपकरणों पर फिल्में, टीवी शो और म्यूजिक का लुत्फ उठा सकेंगे।

10,000 फीट की ऊंचाई पर भी इंटरनेट सेवा उपलब्ध

देश और विदेश की उड़ानों में अब एयर इंडिया अपने कुछ खास विमानों जैसे एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321neo में वाई-फाई इंटरनेट सुविधा भी दे रही है। इससे यात्री उड़ान के दौरान भी ऑनलाइन रह सकते हैं।

ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ

इस सेवा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद वे अपनी पसंद का कंटेंट चुनकर उड़ान के दौरान उसका आनंद ले सकते हैं।  अब यात्राएं होंगी और भी मजेदार और कनेक्टेड!