नरहरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पहले दोस्ती की और बाद में अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2024 में इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान धनंजय शर्मा, निवासी सहजूपार, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी और वे मोबाइल नंबर भी आपस में साझा करने लगे। इसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क बना रहा।

कुछ समय बाद, जब युवती ने धनंजय से बात करना बंद कर दिया, तो आरोपी ने उसे बार-बार कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। उसने वीडियो कॉल के जरिए डराया और धमकाया कि अगर बात नहीं करेगी तो उसे जान से मरवा देगा। 26 अक्टूबर 2024 को एक वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने धमका कर पीड़िता का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की शिकायत मिलते ही नरहरपुर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में टीम को हैदराबाद, तेलंगाना भेजा।

पुलिस ने आरोपी धनंजय कुमार विश्वकर्मा (पिता रामपुकार उर्फ रामकुमार विश्वकर्मा) को हैदराबाद से हिरासत में लेकर नरहरपुर लाया, जहां पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेश राठौर, साइबर सेल प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया, उपनिरीक्षक पवन पुनीत तिर्की, प्रधान आरक्षक जगदीश नेताम, आरक्षक अमृत नाग व आशीष कुजाम की अहम भूमिका रही।