रायपुर, 20 मई: बिरगांव नगर निगम की ओर से उरकुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 में की गई अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब विवादों में घिर गई है। सोमवार को युवा कांग्रेस ने इस कार्रवाई के विरोध में नगर निगम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया और इसे गरीबों के साथ अन्याय बताया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 19 मई को आठ परिवारों को अतिक्रमण का नोटिस दिया गया था, लेकिन केवल दो दिन बाद यानी 16 मई को नगर निगम ने छह मकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया। आरोप है कि लोगों को अपना सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया गया, जिससे जरूरी दस्तावेज, राशन, कपड़े और पैसे मलबे में दब गए।
स्थानीय नागरिकों ने पूर्व पार्षद सरद साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने रजिस्ट्री कराने के नाम पर उनसे ₹10,000 से ₹30,000 तक की राशि वसूली थी। साथ ही, प्रभावित परिवारों ने यह भी दावा किया कि वे सालों से संपत्ति कर चुका रहे थे और उनके पास इसकी रसीदें मौजूद हैं। इसके अलावा, उन्हीं मकानों में सरकारी योजनाओं के तहत शौचालय बनाए गए और जल आपूर्ति कनेक्शन भी दिए गए थे।
युवा कांग्रेस ने सरद साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम आयुक्त ने जांच का आश्वासन दिया। वहीं, वर्तमान पार्षद आनंद मोहन सिंह (रितेश सिंह) ने मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ का विरोध किया और कार्रवाई को तत्काल रुकवाया।
इस मामले में सरद साहू के खिलाफ खमतराई थाना में धोखाधड़ी की एफआईआर भी दर्ज की गई है। पीड़ित परिवारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।