बेमेतरा जिला कार्यालय में जनदर्शन निरस्त होने के बावजूद बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। बेरला तहसील की ग्राम बहेरा निवासी बुजुर्ग महिला राजबती साहू ने कलेक्टर रणवीर शर्मा को अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है और उसकी जमीन का सीमांकन भी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद एक व्यक्ति ने उस पर कब्जा कर रखा है। सीमांकन के समय उक्त व्यक्ति ने जमीन खाली करने की बात कही थी, लेकिन अब वह मुकर गया है। महिला की आपबीती सुनकर कलेक्टर ने तत्काल बेरला तहसीलदार को फोन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

पेयजल संकट पर सरपंच ने जताई चिंता

ग्राम मुड़पारकला के सरपंच दीपक कुमार यदु ने कलेक्टर को आवेदन देकर जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी और पाइपलाइन कार्य की धीमी गति और घटिया निर्माण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे गांव में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना में अधूरा कार्य, लोगों को हो रही परेशानी

नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बदनारा के सरपंच ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य तो हो गया, लेकिन नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। इस कारण बारिश में पानी घरों में घुस जाता है। ग्रामीणों की शिकायत के एक सप्ताह के भीतर ठेकेदार ने काम दोबारा शुरू किया।

जमीन पर निर्माण रोकने की गुहार

टेमरी गांव के नरेन्द्र शुक्ला ने भी कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बताया कि उसकी जमीन पर किसी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा प्लॉट काटने और निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसने कलेक्टर से इस कार्य को रुकवाने की मांग की।

ड्रोन सर्वे में ग्रामीणों के नाम छूटे, सुधार की मांग

ग्राम झिरिया के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर को आवेदन सौंपा कि ड्रोन से किए गए आबादी सर्वे में कई पात्र ग्रामीणों के नाम सूची से वंचित रह गए हैं। उन्होंने पटवारी द्वारा जारी सूची को गलत बताते हुए उसमें सुधार कर दोबारा सूची प्रकाशित करने की मांग की।

इस तरह विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं और उचित समाधान की उम्मीद जताई।