दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन तलाक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। निकाह के महज एक साल बाद पत्नी को तीन तलाक देने और दूसरी शादी कर फरार होने वाले आरोपी मोहम्मद रईस को पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला
पीड़िता रेशमा फातिमा ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका निकाह 16 नवंबर 2023 को कसारीडीह निवासी मोहम्मद रईस के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। निकाह के समय पीड़िता की मां ने दूल्हे को लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी दिए थे।

शादी के बाद रेशमा अपने पति के साथ कसारीडीह रहने लगी, लेकिन कुछ ही समय में मोहम्मद रईस का व्यवहार बदल गया। वह आए दिन रेशमा को मानसिक प्रताड़ना देने लगा। हालात इतने बिगड़ गए कि 18 दिसंबर 2024 को रईस ने बिना किसी ठोस कारण के उसे तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया और दूसरी महिला से निकाह कर लिया।

पुलिस ने दबोचा आरोपी
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि प्रार्थिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मोहम्मद रईस शहर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह भोपाल के टीपी नगर क्षेत्र में एक किराए के मकान में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने भोपाल जाकर उसे गिरफ्तार किया और दुर्ग ले आई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

तीन तलाक कानून के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीन तलाक प्रतिबंध कानून के तहत कार्रवाई की है। साथ ही दहेज प्रताड़ना और अन्य संबंधित धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।