छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून के 5 जून तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सामान्यतः मानसून बस्तर क्षेत्र से प्रवेश करता है और कांकेर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए अंबिकापुर तक पहुंचता है। पूरे प्रदेश में मानसून को सक्रिय होने में करीब 3 से 5 दिन लगते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 मई के बीच प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का दौर रहेगा। इन तीन दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

मंगलवार को राजधानी रायपुर में शाम के समय तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। दिन के समय हल्के बादल छाए रहे, लेकिन अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो सोमवार की तुलना में करीब एक डिग्री अधिक था।

मई का तीसरा सप्ताह समाप्त होने वाला है, और इस दौरान प्रदेश में तीव्र लू तो नहीं चली, लेकिन उमस ने लोगों को जरूर परेशान किया। 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी, मगर मौजूदा मौसम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार नौतपा अधिक तीखा नहीं होगा। आने वाले दिनों में प्री-मानसून वर्षा की भी संभावना है।