छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के लालबगीचा वार्ड के रहवासी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वार्ड पार्षद हिमानी भागवत साहू के नेतृत्व में वार्डवासियों ने महापौर रामू रोहरा को ज्ञापन सौंपा और आबादी पट्टा दिलाने, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था समेत कई समस्याओं को उठाया।
वार्ड की निवासी सुकृति महिलांगे, दुर्गा महिलांगे और योगमाया चंदेल ने बताया कि वे वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आबादी पट्टा नहीं मिला है। इसके अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
वार्ड में नालियों की सफाई न होने और दूषित पानी की निकासी व्यवस्था ठीक न होने के कारण बरसात के दिनों में घरों में पानी घुस जाता है। साथ ही, वार्ड में संचालित डेयरी के मवेशी खुले में घूमते हैं, जिससे गोबर की गंदगी सड़कों पर फैल जाती है और आवागमन में दिक्कत होती है।
इसके अलावा, कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइट की कमी के चलते अंधेरा छा जाता है, जिससे असामाजिक गतिविधियों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने की भी मांग की है।
वार्ड की महिलाओं ने आंगनबाड़ी भवन के लिए स्थान उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई। उन्होंने बताया कि भवन के अभाव में आंगनबाड़ी किराए के मकान में संचालित हो रही है, जबकि वर्षों से इसके लिए भूमि की मांग की जा रही है।
महापौर रामू रोहरा ने सभी समस्याएं सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।