छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना खरीदी की प्रक्रिया जारी है। किसानों को दो महीने के लंबे इंतजार के बाद उनकी फसल की आंशिक राशि का भुगतान मिला है। जिले में अब तक 18,391 क्विंटल चना 2,017 किसानों से 5,650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 10.39 करोड़ रुपए है।

फिलहाल प्रशासन ने केवल 4.32 करोड़ रुपए की राशि किसानों को जारी की है, जो खरीदी गई कुल उपज का एक हिस्सा है। यह भुगतान 7,649 क्विंटल चने की बिक्री के एवज में किया गया है। बाकी की राशि कब तक किसानों को मिलेगी, इस पर अधिकारियों की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि दावा किया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक शेष राशि भी जारी कर दी जाएगी।

चना बेचने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई थी, और अब किसानों के पास 30 मई तक का ही समय है। इसके बाद समर्थन मूल्य पर चना खरीदी बंद कर दी जाएगी। जिले में चना खरीदी के लिए आठ समितियां बनाई गई हैं।

सबसे अधिक खरीदी तरसींवा समिति में हुई है, जहां 624 किसानों ने 7,006 क्विंटल चना बेचा, जिसकी कीमत 3.95 करोड़ रुपए बैठती है। वहीं कुरूद समिति में 307 किसानों ने 2,829 क्विंटल चना बेचा है, जिसकी कीमत 1.59 करोड़ रुपए आंकी गई है।

डिप्टी मार्केटिंग ऑफिसर सुनील सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि अब तक जिन किसानों ने चना बेचा है, उन्हें धीरे-धीरे भुगतान किया जा रहा है। जल्द ही बाकी किसानों को भी भुगतान मिल जाएगा।

काफी लंबे समय से भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे किसानों को इस आंशिक भुगतान से कुछ राहत जरूर मिली है।