धमतरी ज़िले के ग्राम लोहरसी स्थित शासकीय हाईस्कूल में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर ग्रामीणों और छात्राओं ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाह हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
गांव के लोगों ने सरपंच महेश्वरी गजेन्द्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और कुल 75 विद्यार्थी नामांकित हैं। हाल ही में आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 34 छात्र शामिल हुए, जिनमें से केवल 3 ही ग्रेस मार्क्स के जरिए पास हो सके। 19 छात्र गणित और अंग्रेजी में फेल हुए जबकि 7 को सप्लीमेंट्री मिली। इस तरह स्कूल का कुल परीक्षा परिणाम महज 23.52% रहा।
छात्राओं का भी आरोप है कि शिक्षक ठीक से पढ़ाते नहीं और कुछ शिक्षक निजी कोचिंग के लिए दबाव भी बनाते हैं। इससे न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता घट रही है, बल्कि अभिभावकों में भी आक्रोश है।
पूर्व में शाला विकास समिति और ग्रामीणों ने इस विषय में स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार शिकायत दी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
अब छात्राएं और पालक समिति के सदस्य अपर कलेक्टर से मिले और उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।