रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में ढाबों की बदहाल स्थिति सामने आई है। मंगलवार को की गई इस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। ढाबों में कई दिनों पुराना चिकन, सड़ी-गली पनीर, और शाकाहारी तथा मांसाहारी भोजन को एक साथ रखने जैसी लापरवाहियां मिलीं। जगह-जगह गंदगी फैली थी और किचन की स्थिति बेहद खराब पाई गई।
सिंघम रेस्टो ढाबा की हालत सबसे खराब मिली, जिसे सील करने की चेतावनी दी गई है। वहीं, कुल पांच ढाबों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही और जोन-9 की टीम ने कार्रवाई की। लंबे समय से इन इलाकों से गंदगी की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन पहले कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया था।
छापे के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ ढाबों में अवैध गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था, जिनमें से एक सिलेंडर को जब्त किया गया।
ग्राहकों की सेहत के साथ इस तरह का खिलवाड़ चिंता का विषय है। ढाबा संचालकों को नोटिस जारी कर आगे और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे ने बताया कि फिलहाल चेतावनी और जुर्माना लगाया गया है, लेकिन यदि सुधार नहीं हुआ तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।