राजभवन में पदस्थ सीएएफ के सिपाही साइबर अपराध का शिकार हो गए हैं। अज्ञात ठगों ने उन्हें क्रेडिट कार्ड देने के बहाने 50,428 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक मैनेजर बनकर किया कॉल
मिली जानकारी के अनुसार सिपाही किशोर कुमार को एक शख्स ने फोन किया और खुद को एचडीएफसी बैंक का मैनेजर बताया। उस व्यक्ति ने सिपाही को उनके बैंक खाते से जुड़ी कुछ सही जानकारियाँ दीं और कहा कि उनके लिए एक विशेष क्रेडिट कार्ड ऑफर उपलब्ध है। सटीक जानकारी मिलने के बाद सिपाही ने भरोसा कर लिया और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सहमति दे दी।
ओटीपी लेकर उड़ाई रकम
कुछ दिनों बाद उनके पते पर क्रेडिट कार्ड पहुंचा। फिर उन्हें एक कॉल आया जिसमें कार्ड की लिमिट एक्टिवेट करने के लिए भेजे गए ओटीपी की जानकारी मांगी गई। भरोसे में आकर सिपाही ने ओटीपी साझा कर दिया। इसके बाद उनके कार्ड से दो दिन में कुल 50,428 रुपए निकाल लिए गए।
जांच जारी
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और साइबर अपराध शाखा इस घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।