देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में नए मामलों के सामने आने से केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचाव करने की अपील की गई है।
दिल्ली में तैयारियां तेज, अस्पताल अलर्ट पर
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन, दवाएं, वैक्सीन और अन्य जरूरी संसाधन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सक्रिय रखने, स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने और पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह के अनुसार, दिल्ली में इस समय 23 सक्रिय कोविड केस हैं।
हरियाणा में हल्के लक्षण, चार एक्टिव केस
हरियाणा में फिलहाल चार सक्रिय कोविड मरीज हैं—दो गुरुग्राम में और दो फरीदाबाद में। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनमें केवल हल्के लक्षण हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है। सभी सिविल सर्जनों को सतर्क रहने और मेडिकल सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
गुजरात, केरल और कर्नाटक में भी नए केस
गुजरात में हाल ही में 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं केरल में मई महीने में अब तक 182 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि सभी केस पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। कर्नाटक में 16 सक्रिय मामले हैं और बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया है।
सरकार की अपील: सजग रहें, लेकिन घबराएं नहीं
केंद्र सरकार ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। फिलहाल संक्रमण के लक्षण सामान्य और हल्के हैं, लेकिन सावधानी जरूरी है। मास्क पहनना, हाथों को साफ रखना, भीड़भाड़ से बचना और किसी भी स्वास्थ्य लक्षण को नजरअंदाज न करने की सलाह दी गई है।