जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत हुए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई देने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं पहुंचे। उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान रायपुर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे और आतंकियों की तस्वीरों पर लोग थूकते नजर आए, जिससे जनता में भारी आक्रोश साफ झलक रहा था।
मुख्यमंत्री साय ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दिवंगत मिरानिया की स्मृति में सरकार किसी सड़क या चौक का नामकरण करने पर विचार कर रही है, जिससे उनकी यादें चिरस्थायी बनी रहें।
साय ने आतंकवादी हमले को देश की आत्मा पर चोट करार देते हुए कहा कि पूरा देश एकजुट होकर इस अमानवीय कृत्य का जवाब देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की शह पर किए गए इस हमले का खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का वातावरण बना था, जिसे अस्थिर करने की कोशिश की गई है।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक किरण देव, राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।