जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई देने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कंधा देकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुखाग्नि में भी भागीदारी निभाई। शोकाकुल माहौल में दिनेश के परिजन बिलख-बिलख कर रो पड़े, पत्नी और मां अचेत होकर गिर पड़ीं। इस भावुक क्षण में उपस्थित लोगों ने सरकार से एक सुर में बदला लेने की मांग की।

 

घटना के बाद बीजेपी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर सम्मान सभा और वक्फ बोर्ड सुधार कानून पर होने वाली कार्यशाला अब आगे के लिए टाल दी गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित सभी पदाधिकारी शोक कार्यक्रमों में शामिल होकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।