नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद के पार्थिव शरीर को कांधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी और उनके बलिदान को नमन किया।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार शहीद के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कांस्टेबल सोलंकी के शौर्य और देशभक्ति की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र की सर्वोच्च परंपरा का प्रतीक बताया।