राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के बेंदाड़ी गांव में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में उस वक्त हंगामा हो गया जब पूर्व विधायक छन्नी साहू ने मंच से सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाए। छन्नी साहू के विरोध पर भाजपा नेताओं ने उन्हें और ग्रामीणों को जेल भेजने की चेतावनी दी, जिससे माहौल गरमा गया।

पूर्व विधायक छन्नी इस धमकी से इतनी नाराज़ हो गईं कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर प्रशासन ऐसी धमकियों पर चुप है तो उन्हें चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। उन्होंने मंच पर ही चूड़ियां निकालकर अफसरों की निष्क्रियता पर तंज कसा। मंच पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया। कई ग्रामीण भी छन्नी के समर्थन में आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

छन्नी साहू ने कहा कि उनके कार्यकाल में मरकाकसा से जोब के बीच सड़क निर्माण के लिए 1.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी थी और टेंडर भी हो गया था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण काम शुरू नहीं हो सका। अब डेढ़ साल से भाजपा सरकार है, पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ।

छन्नी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की वजह से यह काम रुका हुआ है। जब उन्होंने इस मामले में सवाल पूछे, तो भाजपा नेता एमडी ठाकुर ने उन्हीं के कार्यकाल पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, जिससे बहस और तेज हो गई।

शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने भी हाथों में ततियां लेकर प्रदर्शन किया। अफसरों ने स्थिति को संभालते हुए मौके का मुआयना किया और बताया कि अब वित्तीय स्वीकृति लेकर फिर से टेंडर किया जा रहा है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

इस समाधान शिविर में कुल 13 गांवों के लोग पहुंचे थे और 2603 आवेदन पत्रों का निपटारा किया गया।