छत्तीसगढ़ अब देश का नया टेक्सटाइल हब बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में भाग लिया और राज्य में वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किया। मुख्यमंत्री ने देशभर के निवेशकों और टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने वस्त्र उद्योग में निवेश के नए द्वार खोले हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में राज्य कैबिनेट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन के संस्थान को नवा रायपुर में स्थापित करने की मंजूरी दी है, जिससे प्रदेश के युवाओं को फैशन और डिजाइनिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की चांपा कोसा साड़ियां अपने अनोखे शिल्प और परंपरा के लिए जानी जाती हैं और राज्य सरकार इनके प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।