छत्तीसगढ़ में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रायगढ़ के बाद अब कोरबा जिले में भी इस तरह की घटना सामने आई है। कोरबा वन मंडल के कटघोरा क्षेत्र में तीन महिलाएं जब तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थीं, तभी एक जंगली सुअर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिलाओं ने हमले से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुअर के हमले से वे बुरी तरह घायल हो गईं। घटना के बाद गांव लौटकर उन्होंने इस हमले की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।

इसी तरह की एक घटना रायगढ़ जिले के छाल रेंज क्षेत्र में भी सामने आई थी, जहां शुक्रवार सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गए पांच ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में मनीराम, दिलीप और सुनीता राठिया (ग्राम देउरमार) तथा इंद्रासो और राजकुमार राठिया (ग्राम गलीमार) शामिल हैं। सभी का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद लोगों में भय का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है।